उत्तर प्रदेश का 2019-20 के लिये 4,79,701.10 करोड़ रुपये का बजट पेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2019

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार का 2019-20 के लिये 4,79,701.10 करोड़ रुपये के व्यय का बजट बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में पेश किया गया। राज्य के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट पेश करते हुये कहा कि नया बजट पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है। बजट में 21,212.95 करोड़ रुपये की नयी योजनाएं शामिल की गई हैं।

 

बजट में वर्ष 2019—20 के दौरान कुल 4,70,684.48 करोड़ रुपये की प्राप्तियां अनुमानित हैं। इनमें 3,91,734.40 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां और 78,950.80 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। वित्तीय वर्ष 2019—20 में 27,777.36 करोड़ रुपये की राजस्व बचत का अनुमान है। वहीं राजकोषीय घाटा 46,910.62 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया है।

प्रमुख खबरें

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara

परिवारों की शुद्ध बचत तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटीः सरकारी आंकड़ा

देश के आठ प्रमुख शहरों में 2023 में खाली पड़े shopping mall की संख्या बढ़कर 64 हुई: Report