इंग्लैंड के एतिहासिक क्लब bury FC को फुटबॉल लीग से बाहर किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2019

बरी (इंग्लैंड)। इंग्लैंड फुटबॉल के सबसे पुराने क्लबों में से एक बरी एफसी को 125 साल की सदस्यता के बाद फुटबॉल लीग से बाहर कर दिया गया है। क्लब अपने लिए नया मालिक ढूंढने में नाकाम रहा है जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। ग्रेटर मैनचेस्टर के इस क्लब के पास मंगलवार तक का समय था कि वह साक्ष्य मुहैया कराए कि वह इंग्लिश फुटबॉल लीग से जुड़ी अपनी वित्तीय प्रतिबद्धताओं को पूरा कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: ICC ने जोनाथन हाल को अपना वकील नियुक्त किया

क्लब हालांकि उसे खरीदने की प्रक्रिया विफल होने के कारण ऐसी कोई प्रतिबद्धता नहीं दे पाया। ईएफएल ने कहा कि ‘‘सभीउपलब्ध विकल्पों पर पूरी तरह से विचार के बाद, जिसमें देर से ईएफएल के पास पहुंची क्लब को खरीदने में रुचि भी शामिल है, ईएफएल बोर्ड ने बेहद खेद के साथ फैसला किया है कि बरी एफसी की सदस्यता वापस ली जाती है।’’ मेडस्टोन को 1992 में बाहर किए जाने के बाद बरी एफसी पहला फुटबाल लीग क्लब है जिसे बाहर किया गया है।

प्रमुख खबरें

Premature Delivery: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, गर्भवती महिलाओं को हो रही प्रीमैच्योर डिलीवरी, शिशुओं के स्वास्थ्य पर गंभीर असर

भारत-रूस के संबंधों पर किसी देश का वीटो नहीं, पुतिन की यात्रा से नाराज US को जयशंकर की दो टूक

केरल HC से पलक्कड़ MLA को राहत, बलात्कार केस में गिरफ्तारी पर रोक

सीएम धामी का दावा, जनता से किया हर वादा निभाया, UCC लागू, चारधाम यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम