ICC ने जोनाथन हाल को अपना वकील नियुक्त किया

icc-appointed-jonathan-hall-as-its-advocate
[email protected] । Aug 22 2019 5:35PM

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को जोनाथन हाल में अपना वकील और कंपनी सचिव नियुक्त किया। हाल को फुटबॉल और रग्बी जैसे खेलों में 27 साल तक वकालत का अनुभव है। आईसीसी ने बयान में कहा कि हाल ने अंतररष्ट्रीय स्तर और ब्रिटेन में कई खेल संगठनों में वरिष्ठ सलाहकार की भूमिका निभाई है जिसमें यूएफा और लारेस भी शामिल हैं।

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को जोनाथन हाल में अपना वकील और कंपनी सचिव नियुक्त किया। हाल को फुटबॉल और रग्बी जैसे खेलों में 27 साल तक वकालत का अनुभव है। आईसीसी ने बयान में कहा कि हाल ने अंतररष्ट्रीय स्तर और ब्रिटेन में कई खेल संगठनों में वरिष्ठ सलाहकार की भूमिका निभाई है जिसमें यूएफा और लारेस भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या फिर से टेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे एस. श्रीसंत ?

हाल ने 11 साल तक द फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) के साथ संचालन निदेशक के रूप में काम किया और वह नियामक और संचालन से जुड़े सभी मुद्दों को देखते थे। आईसीसी के सीईओ मुन साहनी ने कहा, ‘‘मुझे विस्तृत वैश्विक खोज के बाद जोनाथन की क्ष्ज्ञमता के वकील का आईसीसी में स्वागत करने की खुशी है जो हमारी विधिक इकाई के प्रमुख होंगे।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़