सो रही महिला यात्री से दुर्व्यवहार, बस परिचालक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2025

 मंगलुरु-मुदिपु मार्ग पर बस में यात्रा के दौरान सो गई एक युवती के साथ अनुचित व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने केएसआरटीसी के एक बस परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

राज्य के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने मामले की यथाशीघ्र जांच पूरी कर उक्त परिचालक को बर्खास्त करने के निर्देश दिये हैं। पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी कर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बस परिचालक की पहचान बागलकोट निवासी प्रदीप के रूप में हुई है।

घटना बुधवार को हुई,परिचालक ने बस में सो रही महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश की तभी एक सहयात्री ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ पुलिस हरकत में आई और परिचालक को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस बीच राज्य के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने राज्य परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिख कर उक्त बस परिचालक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने को उचित बताया है साथ ही इस मामले की जांच यथाशीघ्र पूरी कर उसकी बर्खास्तगी की कार्रवाई पूरी किये जाने के निर्देश भी दिये हैं।

प्रमुख खबरें

ISRO ऐतिहासिक LVM3-M6 लॉन्च! एक रणनीतिक वैश्विक साझेदारी, यहां जानें मिशन की मुख्य बातें

Patna में भाजपा कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का किया गया स्वागत

USA के Pennsylvania राज्य में नर्सिंग होम में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत

प्रवासियों की संख्या 10 प्रतिशत और बढ़ी तो बांग्लादेश का हिस्सा बन जाएगा असम : Chief Minister