दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में बस चालक की मौत, 15 यात्री जख्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2022

गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर बृहस्पतिवार तड़के हुए सड़क हादसे में एक बस के चालक की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि निजी बस ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे बिनोला गांव के पास एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। यह बस राजस्थान रोडवेज से जुड़ी हुई थी। उन्होंने बताया कि बस चालक प्रवीण (25) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे बस वाहन से भिड़ गई।

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की बड़ी जीत, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी दिखाया दम

उन्होंने बताया कि बस जयपुर से दिल्ली जा रही थी और इसमें करीब 30 यात्री सवार थे। अधिकारियों के मुताबिक, बिलासपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक टीम दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि बस चालक दोनों गाड़ियों के बीच फंस गया था और उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। एसएचओ ने बताया कि घायलों में से चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि शेष को मामूली चोटें आई हैं।

इसे भी पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था और रियल एस्टेट की धारणा अबतक मजबूत: नाइट फ्रैंक

उन्होंने बताया कि बस के परिचालक की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत बिलासपुर थाने में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएचओ के अनुसार, मृतक के परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना दे दी गई है और आरोपी को पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं।

प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन