By रेनू तिवारी | May 06, 2025
एक तरफ जम्मू-कश्मीर आतंकियों को लेकर हाई अलर्ट पर है तो वहीं दूसरी तरफ एक दर्दनाक हादसा जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुआ है। एक बस खाई में गिर गयी जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गयी।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार सुबह एक निजी यात्री बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बस घानी गांव से मेंढर की ओर जा रही थी, तभी यह दुर्घटना सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर मनकोट इलाके के संगरा के पास हुई। हादसे के बाद तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
अभी आगे की जानकारी और आएगी तब इस खबर को अपडेट किया जाएगा...