कंपनियों को संशोधित NPA प्रावधानों का करना चाहिए अनुपालन: SBI चेयरमैन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2018

नयी दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि कंपनियों को ऋण भुगतान में एक दिन की देरी के नये प्रावधानों के साथ तालमेल बिठाते हुये नियमों का पालन करना चाहिए तथा बकायों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करना चाहिए। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एन. एस. विश्वनाथन ने इस बात पर आपत्ति जतायी थी कि काफी सारी कंपनियां नये प्रावधानों का पालन नहीं कर रही हैं। उन्होंने ऋणदाताओं से कहा कि इसे कार्रवाई की चेतावनी का संकेतक मानें।

कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है यह पूरी तरह सही है। जो भी अब नियम है , हर किसी को देरी किये बिना उसका अनुपालन शुरू कर देना चाहिए।’ रिजर्व बैंक के संशोधित एनपीए प्रावधान पर सहमति के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा , विश्वनाथन का कहना था कि बांड बाजार में एक अनुशासन है और इसी तरह का अनुशासन ऋण बाजार में भी होना चाहिए। कुमार ने कहा, ‘सभी को मालूम होता है कि कब भुगतान करना है ? उन्हें नकदी प्रवाह इस तरह प्रबंधित करना चाहिए कि बकाये के तय दिन पर भुगतान हो सके।’

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता