आंध्र प्रदेश में कारोबारी और उसके परिवार के तीन सदस्य घर में मृत मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2025

आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले में एक कारोबारी और उसके परिवार के तीन सदस्य रविवार को अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि इन लोगों ने आर्थिक तंगी और परिवार की आंतरिक समस्याओं के कारण सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली।

अधिकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान कृष्ण चारी, उसकी पत्नी सरला और दंपति के दो बेटों के रूप में हुई है। चारी की मदकासिरा के गांधी बाजार क्षेत्र में स्वर्ण आभूषणों की दुकान है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “परिवार ने सायनाइड का सेवन कर लिया, जो स्वर्ण आभूषणों के कारोबार से जुड़े होने के कारण उसे उपलब्ध था।” अधिकारी के अनुसार, चारी तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और कर्ज में डूबा हुआ था। उन्होंने बताया कि वह अपने भाई-बहनों की सफलता से कथित तौर पर जलता था।

अधिकारी के मुताबिक, चारी के पिता ने घर में चारों शव देखकर पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को घर की तलाशी के दौरान सायनाइड की खाली बोतल मिली, जिससे यह संकेत मिलता है कि उनकी मौत सायनाइड के सेवन से हुई।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौत के पीछे की वजह जानने के लिए चारी के टूटे हुए मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि इस बात का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है कि क्या परिवार ने वित्तीय संकट के कारण आत्महत्या कर ली या फिर उनकी मौत के पीछे कोई अन्य कारण है।

प्रमुख खबरें

Vaishno Devi College controversy: प्रदर्शनकारियों ने LG Manoj Sinha का पुतला जलाया, वापस जाओ के नारे

गरीबों के काम का अधिकार छीना! CWC की बैठक में Kharge बोले- MGNREGA पर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे

जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!

किस बात पर इतना भड़क गए जिनपिंग? अमेरिका की 20 रक्षा कंपनियों पर ठोक दिया बैन