तितली रानी (बच्चों के लिए कविता)

By अमृता गोस्वामी | May 12, 2017

तितली रानी, तितली रानी,
लगती हो तुम कितनी प्यारी।

सुंदर कोमल पंखों वाली, 

तरह तरह के रंगों वाली।

 

कभी बाग-बगीचों में मंडराती,

कभी फूलों पर रूक जाती। 

 

बच्चे तुम्हारे पीछे भागते,

हाथ न आती, उन्हें थकाती।

 

फूलों का तुम रस पीती हो,

तेज दिमाग चलाती हो।

 

पैरों से हो चखती स्वाद को,

जीवन मधुर बनाती हो।

 

तेज ठंड न तुम्हें सुहाती,

अंटार्कटिका से घबराती।

 

छोटा सा है जीवन तुम्हारा,

अल्पाहारी, रसभरा है खाना।

 

आवाज नहीं सुन पाती हो,

कंपन होते उड़ जाती हो।

 

 

- अमृता गोस्वामी

प्रमुख खबरें

सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस : PM Modi

‘INDIA’ गठबंधन के साझेदारों में मतभेद से पूरे बंगाल में देखने को मिल रहा है त्रिकोणीय मुकाबला

Apple वॉच ने दिल्ली की महिला की बचाई जान, सटीक और उन्नत सुविधाओं के लिए टिम कुक को धन्यवाद दिया, CEO ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस संगठन के असहयोग और अविश्वास के कारण नामांकन वापस लिया : Akshay Kanti Bam