By Kusum | Aug 12, 2025
भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप को बिना पंजीकरण और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एचएसआरपी लगाए फार्च्यूनर वाहन डिलीवर कर दिया गया। परिवहन विभाग ने इसे लापरवाही और नियमों का उल्लंघन बताया और उन्हें नोटिस जारी कर दिया।
मेसर्स सनी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के ही अमौसी शोरूम से इनोवा वाहन को भी बिना पंजीकरण डिलीवर किया गया था, एआरटीओ ने वाहन को जांच में पकड़ा। परिवहन विभाग ने डीलर का ट्रेड लाइसेंस एक माह के लिए निलंबित कर दिया है।
परिवहन विभाग ने कार मालिक क्रिकेटर आकाशदीप को मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 39, 41 एंव 207 के तहत वाहन इस्तेमाल रोकने का नोटिस जारी किया है। निर्देशदिया गया है कि जब तक सभी विधिक औपचारिकताएं पूरी नहीं हो जाती वाहन को सड़क पर न चलाया जाए। उल्लंघन की स्थिति में वाहन जब्त करने और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सड़क सुरक्षा के लिए वाहन डिलीवरी संबंधी नियमों के उल्लंघन पर सख्त कदम उठाया गया है। राजधानी में मेसर्स सनी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के पास दो ट्रेड सर्टिफिकेट अमौसी और चिनहट शोरूम से टोयोटा फार्च्यूनर सात अगस्त को क्रिकेटर आकाशदीप को बेची गई, आठ अगस्त को वाहन का बीमा हुआ लेकिन रोड टैक्स आदि जमा नहीं हुआ।
बता दें कि, डिलीवरी पंजीयन प्रक्रिया पूरी किए बिना हुई इस मामले में डीलर को कारण बताओ नोटिस जारी करके 14 दिन में जवाब मांगा गया है। इसी तरह अमौसी स्थित डीलरशिप के हजरतगंज स्थित शोरूम से इनोवा को बिना पंजीकरण प्रक्रिया पूरा किए डिलीवरी किया गया।