उपचुनाव: बीजद को नवीन पटनायक के रोड शो के दौरान गड़बड़ी की आशंका, नुआपाड़ा में सुरक्षा की मांग

By Renu Tiwari | Nov 07, 2025

ओडिशा के नुआपाड़ा में शुक्रवार को बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक के निर्धारित रोड शो और जनसभाओं से पहले विपक्षी दल ने अधिकारियों से पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है। बीजद को आशंका है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता जुलूस पर पथराव कर सकते हैं। नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होना है। ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को बृहस्पतिवार रात को एक अर्जी में बीजद ने पटनायक की जनसभा और रोड शो के लिए आवश्यक सुरक्षा की मांग की।

इसे भी पढ़ें: National Cancer Awareness Day 2025: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस? जानिए साल 2025 की थीम और इसका महत्व

बीजद ने अर्जी में कहा, ‘‘हमें आशंका है कि कुछ भाजपा नेता और कार्यकर्ता उनके (पटनायक के) दौरे में अशांति फैलाने का प्रयास कर सकते हैं...।’’ अर्जी में कहा गया है, ‘‘इसे देखते हुए हम अनुरोध करते हैं कि उनकी सुरक्षा और प्रचार कार्यक्रम के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त और उचित सुरक्षा व्यवस्था

इसे भी पढ़ें: NDA की खुशी अल्पकालिक, मुकेश सहनी बोले- बिहार के युवा बदलाव का मन बना चुके हैं

पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक बीजद उम्मीदवार स्नेहांगिनी छुरिया के लिए प्रचार करते हुए खरियार क्षेत्र में एक रोड शो करेंगे और डागा स्क्वायर, बीजू पटनायक स्क्वायर और लखमनिया पेट्रोल पंप स्क्वायर जैसे स्थानों पर भी जाएंगे। इसी तरह बीजद अध्यक्ष सूर्यनगर स्क्वायर, गायत्री स्क्वायर और एकता स्क्वायर से होते हुए एक और रोड शो का नेतृत्व करेंगे। पटनायक रोड शो के दौरान कुछ देर के लिए लोगों को संबोधित भी कर सकते हैं और पार्कोद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पटनायक ने आखिरी बार तीन नवंबर को पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी सभा की थी। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी बृहस्पतिवार को नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कोमा में एक रोड शो का आयोजन किया था।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची