National Cancer Awareness Day 2025: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस? जानिए साल 2025 की थीम और इसका महत्व

National Cancer Awareness Day 2025
ANI

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस हर साल 7 नवंबर को मनाया जाता है ताकि कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति लोगों को शिक्षित किया जा सके और शुरुआती पहचान व इलाज को बढ़ावा दिया जा सके। 2025 की 'यूनाइटेड बाय यूनिक' थीम सभी रोगियों की विविध आवश्यकताओं को समझते हुए, कैंसर की रोकथाम और बेहतर देखभाल के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर देती है, जो स्वस्थ जीवन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, इसका नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे लोगों इस बीमारी से डरने लगते हैं। कुछ सालों कैंसर जैसी घातक बीमारी के मामलों में तेजी से उछाल आए है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर हर साल जागरुकता बढ़ाने के लिए नेशलन कैंसर अवेयरनेस डे (National Cancer Awareness Day) मनाया जाता है। इस खतरनाक बीमारी को लेकर हर किसी कई तरह की अलग-अलग धाराणाएं हैं। इसलिए इस दिन लोगों के बीच लक्षणों, इलाज और रोकथाम  को लेकर सही जानकारी पहुंचाने को लेकर समर्पित हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को, अगर सही समय पर पहचान किया जाए, तो इसका इलाज संभव है। आइए आपको इस लेख में नेशनल कैंसर जागरूकता दिवस पर इसका महत्व क्या है और क्यों मनाया जाता है, इस साल इसकी क्या थीम है, बताते हैं।

राष्ट्रीय कैंसर अवेयरनेस डे का इतिहास

भारत में हर साल 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है। इसके अलावा, आज के दिन नोबेल पुरस्कार विजेता और वैज्ञानिक मैरी क्यूरी का जन्मदिन होता है। इसलिए इस दिन को उन्हें समर्पित किया गया है। दरअसल, मैरी क्यूरी ने कैंसर के इलाज के लिए रेडियोएक्टिवटी की खोज की थी। इस दिन को मुख्य रुप से देश में कैंसर के प्रति जागरुकता लाने के लिए शुरु किया गया था। इस दौरान, भारत में कैंसर के मामले काफ हद तक बढ़ रहे, स्क्रीनिंग और समय पर इलाज की कमी को ध्यान में रखते हुए इस दिन को मनाने का फैसला लिया गया।

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस का महत्व

-  नेशलन कैंसर अवेयरनेस डे मनाने का मुख्य उद्देश्य जनता के बीच यह कैंसर जैसी बीमारी को लेकर समझ को बढ़ाना है। कैंसर केवल बीमारी ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या भी है।

- इस दिन की मदद से लोगों में जागरुकता लाने से समय पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का पता लगता है, क्योंकि कैंसर के बारे में जल्दी पता लग जाएं, तो इसका सही इलाज कराना संभव होता है।

- इस दिन लोगों को जागरुक करके, उनकी लाइफस्टाइल में जरुरी बदलाव करने के लिए बढ़ावा दिया जाता है। जैसे कि- तंबाकू से दूर रहना, संतुलित आहार, नियमित एक्सरसाइज  और अपने स्वास्थ्य का सही ध्यान रखना बेहद जरुरी है, ताकि कैंसर के जोखिम को कम किया जा सके।

- भारत में ग्रामीण-शहरी, आर्थिक स्थिति, शिक्षा आदि के आधार पर लोगों तक इलाज और देखभाल की पहुंच अलग-अलग होती है। इस दिन इन असमानताओं को दूर करने पर जोर दिया जाता है।

 - कैंसर एक जानलेवा बीमारी है इसको लेकर लोगों में कई प्रकार की गलत धारणाएं, डर और सामाजिक हटाव जैसी चीजों को दूर करने और लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना है।

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस 2025 की थीम

नेशनल कैंसर जागरूकता दिवस पर हर साल कोई न कोई थीम जरुर तय की जाती है। इन्हीं थीम के आधार पर देशभर में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम, सेमिनार और इवेंट कराएं जाते हैं। इस साल 2025 में  नेशलन कैंसर अवेयरनेस डे के लिए 'यूनाइटेड बाय यूनिक'थीम रखी गई है। बता दें कि, इस थीम के यूनिक का मतलब है कि हर कैंसर रोगी, हर देखभाल करने वाले, हर परिवार की कहानी अलग-अलग होती है, उनकी चुनौतियां, संसाधन, सामाजिक भिन्नता होती है। वहीं, यूनाइटेड का मतलब होता है कि हम सब एक लक्ष्य के लिए हैं, कैंसर को रोकना, निदान को बढ़ावा देना, देखभाल बेहतर बनाना। हम सभी अलग-अलग हैं, लेकिन इसके बाद भी एक साथ हैं। यह थीम इस बात पर जोर देती है कि स्वास्थ्य प्रणालियां, नीतियां और कार्यक्रम इस तरह बने हों कि वे हर मरीज का ध्यान में रखें। 

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
All the updates here:

अन्य न्यूज़