बंगाल में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी,प्रियंका टिबरेवाल बोलीं- निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद

By निधि अविनाश | Sep 30, 2021

भवानीपुर सीट के लिए मतदान शुरू हो चुकी है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम) के श्रीजीब विश्वास चुनावी मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी के अनुसार, वह गैर-बंगाली मतदाताओं पर भरोसा कर रही है।

इसे भी पढ़ें: बंगाल उपचुनाव: तीन सीटों पर मतदान शुरू, भवानीपुर पर सबकी नजर

भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि, 'अब तक अच्छा है, मुझे लोगों पर भरोसा है। भवानीपुर उपचुनाव से बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने आगे कहा कि, हम निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कर रहे हैं। सुरक्षा तैनाती बहुत महत्वपूर्ण है। मैं आज क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा करूंगी। राज्य सरकार अभी डरी हुई है। बता दें कि, प्रियंका ने 72 नंबर वार्ड का दौरा किया है, इस दौरान उन्होंने कहा कि, मदन मित्रा (टीएमसी विधायक) ने जानबूझकर यहां वोटिंग मशीन बंद कर दी है क्योंकि वह बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान