कैब का विरोध करते हुए गई थी सैम स्टेफर्ड की जान, लोगों ने याद में जलाईं मोमबत्तियां

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2019

गुवाहाटी। असम की राजधानी गुवाहाटी में हतीगांव से लेकर नामघर तक स्थानीय लोगों ने शनिवार शाम सैम स्टेफर्ड की याद में गलियों में मोमबत्तियां और मिट्टी के दिये जलाये, जिसकी कथित रूप से दो दिन पहले शहर में हुई गोलीबारी के दौरान मौत हो गई थी।सैम (17) बृहस्पतिवार को नामघर में गली के चौराहे पर एक घटना में घायल हो गया था। इसके बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें: असम में फंसे यात्रियों की मदद के लिए गुवाहाटी से विशेष ट्रेनें चला रहा है रेलवे

पेशे से ड्रमर सैम तलासील प्लेग्राउंड से लौट रहा था, जहां प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता के लिये प्रस्तुति दी थी। किशोर के परिवार के सदस्य, दोस्त और ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) के कार्यकर्ता शनिवार शाम चौराहे पर जमा हुए और मोमबत्तियां तथा मिट्टी के दिये जलाकर उसे याद किया।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election Fifth Phase Voting । दो ‘हाई प्रोफाइल’ समेत 49 लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, दांव पर लगी इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा

Odisha में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

Agra में ताजमहल के पास इबादतगाह परिसर में युवती का अर्धनिर्वस्त्र शव मिला

Odisha में दिल का दौरा पड़ने से Election Officer की मौत