कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आरएसएस को बर्धमान जिले में रैली की अनुमति दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2025

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार की आपत्तियों को खारिज करते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को बर्धमान जिले में 16 फरवरी को रैली आयोजित करने की सशर्त अनुमति दे दी।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के इस रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। राज्य पुलिस ने इस आधार पर रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया था कि जारी माध्यमिक परीक्षा के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से परीक्षार्थियों को परेशानी होगी।

रैली के आयोजकों ने इसके बाद अदालत का रुख किया था। न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की पीठ ने रैली की सशर्त अनुमति देते हुए कहा कि आयोजक उपस्थित भीड़ की संख्या के साथ-साथ लाउडस्पीकरों की आवाज पर भी नजर रखेंगे।

हालांकि, याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि रैली स्थल के नजदीक कोई स्कूल नहीं है। पीठ ने पाया कि प्रस्तावित रैली के दिन रविवार को कोई परीक्षा निर्धारित नहीं है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी