कैलिफोर्निया जंगल की आग से पूरी तरह उबरने में लगेंगे कुछ साल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2017

संतारोसा (अमेरिका)। उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में इस महीने के शुरू में लगी विनाशकारी आग से उबरने में वर्षों लग सकते हैं। इस आग से कम से कम 8,900 इमारतों को नुकसान पहुंचा था और 42 लोग मारे गये थे। यह बात सोनोमा काउंटी के अधिकारियों ने कही।

 

शेरिफ रॉब गिओरडानो ने कहा, ‘‘हम इन चीजों को नियंत्रित नहीं कर सकते और यह आपको अहसास कराती है कि जब इस तरह की घटना होती है तो आप दुनिया में कितने छोटे हैं।’’ आग आठ अक्तूबर को लगी थी जिसके कारण 100,000 लोगों को वहां से अन्यत्र भेजना पड़ा।

 

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज