राज ठाकरे को ED द्वारा तलब किये जाने से अघोषित आपातकाल स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा: मुंडे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2019

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता धनंजय मुंडे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलब किये जाने से  अघोषित आपातकाल  स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है।मुंडे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कटु आलोचक ठाकरे को ईडी ने इसलिये तलब किया ताकि सितंबर-अक्टूबर में होनेवालेमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले  उन्हें शांत  किया जा सके। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुंडे ने यह भी कहा कि केन्द्र और राज्य में सरकार चला रही भाजपा लोकतंत्र का  गला घोंट रही  है। 

इसे भी पढ़ें: राज ठाकरे से पूछताछ करेगी ED, कई MNS कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

मुंडे ने कहा,  ईडी ठाकरे के पीछे इसलिये पड़ी है क्योंकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में मोदी, शाह और महाराष्ट्र में उनकी सरकार को बेनकाब किया था। उन्होंने कहा,  अगर आप (विपक्ष) हमारे (मोदी और शाह) के खिलाफ बोलेंगे तो हम आपके पीछे ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग छोड़कर आपको शांत कर देंगे। देश में अघोषित आपातकाल अब स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। प्रवर्तन निदेशालय ने ठाकरे को आईएलएंडएफएस द्वारा कोहिनूर सीटीएनएल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी में 450 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण एवं इक्विटी निवेश से जुडे़ मामले में गुरुवार को यहां तलब किया है। कोहिनूर सीटीएनएल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी मुंबई के दादर इलाके में कोहिनूर स्क्वायर टावर का निर्माण कर रही है। कोहिनूर सीटीएनएल की स्थापना महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी के बेटे उन्मेश, राज ठाकरे और उनके करीबी सहयोगी तथा बिल्डर राजन शिरोडकर ने की थी। राज कथित रूप से 2008 में कंपनी से बाहर आ गए थे।

प्रमुख खबरें

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला

मयंक यादव का साथ नहीं छोड़ रही बुरी किस्मत! टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट कटने से पहले ही बिगड़ गया खेल