By एकता | Mar 08, 2022
स्टाइलिश कपड़े पहनने की वजह से अक्सर छोटे-बड़े सितारों को वार्डरोब मालफंक्शन का सामना करना पड़ जाता है। यह कोई नयी बात नहीं हैं और हाल ही में हॉलीवुड की मशहूर सिंगर कैमिला कैबेलो को वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होना पड़ा। यह वाकया सिंगर के साथ लाइव टीवी पर इंटरव्यू के दौरान हुआ था और अब इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो रही खबरों के मुताबिक, हॉलीवुड सिंगर कैमिला कैबेलो ने लोकप्रिय शो 'द वन शो पर' पर एक वीडियो लिंक के जरिये गेस्ट के तौर पर शिरकत की। शो को एलन कैर (Alan Carr) होस्ट कर रहे थे। सिंगर कैमिला कैबेलो शो पर एड शीरन के साथ अपने नए गाने "बम बम" पर बात करने आई थी। इंटरव्यू के दौरान उन्हें "ऊप्स मोमेंट" का सामना करना पड़ा।
दरअसल, सिंगर ने ढीली सी एक शर्ट पहनी हुई थी और बालों को खुला रखा हुआ था। इंटरव्यू के बीच में जब सिंगर अपने गाने का डांस मूव दिखाने के लिए कुर्सी पर से उठी तो उन्होंने अपने बालों को पीछे किया इसी दौरान उनकी शर्ट भी पीछे हो गई। सिंगर ने तुरंत अपनी शर्ट आगे की और डांस मूव करने लगी।
शो के होस्ट एलन कैर सिंगर कैमिला कैबेलो के ऊप्स मोमेंट देखकर खुद को रोक नहीं पाएं और उनकी हंसी निकल गयी। वीडियो में आप उन्हें अपने मुँह पर हाथ रख कर हंसी कंट्रोल करने की कोशिश करते देख सकते हैं। होस्ट एलन कैर के साथ जर्मेन जेनस और एलेक्स जोन्स के साथ मौजूद थे जिनके लिए यह मोमेंट काफी शर्मिंदगी भरा था।
सिंगर कैमिला कैबेलो ने अपने ऊप्स मोमेंट को जैसे-तैसे संभाला और शो को जारी रखा। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग अपने अपने रिएक्शन दे रहे हैं। जहाँ एक तरह सिंगर की तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ लोग सिंगर के ऊप्स मोमेंट पर हँसते नजर आ रहे हैं। सिंगर कैमिला कैबेलो बीते कुछ महीनों पहले अपने बॉयफ्रेंड और सिंगर शॉन मेंडेस के साथ अपने रोमांटिक रिलेशनशिप को खत्म करने को लेकर चर्चा में आयी थीं।