जम्मू-कश्मीर में विस चुनाव नहीं करा सकें लेकिन IPL आयोजित कराने का श्रेय ले रहे हैं: उमर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2019

श्रीनगर। नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान देश में आईपीएल टूर्नामेंट आयोजित करने का श्रेय ले रहे हैं लेकिन मोदी सरकार 1996 के बाद से पहली ऐसी सरकार है जो तय समय पर जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं करा सकी। अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री आईपीएल के बारे में क्यों बात कर रहे हैं? उनकी सरकार 1996 के बाद पहली सरकार है जो जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव निर्धारित समय पर कराने में असमर्थ या अनिच्छुक है। वह इस बारे में भी बात क्यों नहीं करते हैं?’’

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने भाजपा के आगे डाले हथियार: उमर अब्दुल्ला

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान के करौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। मोदी ने कथित तौर पर कहा था, ‘‘युवा आईपीएल में बहुत रुचि लेते हैं। लेकिन दो बार ऐसा हुआ जब इसका आयोजन भारत में नहीं हो पाया था, इसका आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। ऐसा 2009 और 2014 में हुआ था। तब केंद्र सरकार आतंकवादियों से बहुत डरती थी। उस सरकार में कोई हिम्मत नहीं थी।’’ बहरहाल 1967 के बाद से, राज्य में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कभी नहीं हुए। बेशक 1977, 1996 और 2014 में एक ही वर्ष में दोनों चुनाव आयोजित किये गये, लेकिन दोनों एक साथ नहीं हो पाए थे।