कनाडाई नागरिक से चाकू की नोक पर लूटे 1.30 लाख रुपये, तीन लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2019

नयी दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस में पायलट के तौर पर काम कर रहे कनाडाई नागरिक से चाकू की नोक पर 1.30 लाख रुपये लूटने के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (हवाईअड्डा) संजय भाटिया ने सोमवार को बताया कि मेरठ निवासियों मेहराज सलमानी, आसिफ और फरमान को 20 जुलाई को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि घटना 12-13 जुलाई की दरमियानी रात की है। इंडिगो एयरलाइंस के लिये काम करने वाले कैप्टन मोहम्मद मेहदी गंजानफानी कोलकाता से वापसी के बाद आईजीआई के टर्मिनल एक पर कंपनी की कैब का इंतजार कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी बधाई

कैब नहीं दिखने पर वह कुछ मीटर आगे बढ़कर दिल्ली कैंट इलाके में मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो पर पहुंचे। वह अपने कैब चालक को फोन कर ही रहे थे कि एक टैक्सी वहां आकर रूकी। पायलट ने टैक्सी चालक से अनुरोध किया कि वह उन्हें कंपनी कैब के पास तक छोड़ दे। ड्राइवर 100 रुपये किराये पर तैयार हो गया। पायलट जब टैक्सी में बैठे तो उसमें दो लोग पहले से ही बैठे हुए थे। टैक्सी के मेहरम नगर पार करने के बाद उन्होंने पायलट से चाकू की नोक पर उनका डेबिट कार्ड, उसका पिन, पर्स में पड़े 302 अमेरिकी डॉलर और 12,000 रुपये लूट लिए। उन्होंने एटीएम से एक लाख रुपये निकाले और पायलट को महिपालपुर के पास फेंक दिया। पुलिस ने टैक्सी चालक और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज