कनाडा भारतीय रेस्तरां हमला: पीड़ितों ने रेस्तरां मालिकों पर साधा निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2018

ओटावा।  टोरंटो के नजदीक एक भारतीय रेस्तरां में हुए विस्फोट के पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि ‘‘दो प्रतिद्वंद्वी व्यापारियों के बीच विवाद के चलते यह हमला किया गया।’’ हमले के 15 पीड़ितों में से छह ने अदालत में कहा कि ‘बॉम्बे भेल रेस्तरां’ के मालिक उन्हें ‘‘गंभीर और लंबे समय तक रहने वाली चोटों’’ के लिए 46 लाख डॉलर दें।

उनका कहना है कि मालिकों को पता था या पता होना चाहिए था कि सीधा उन्हें निशाना बनाया गया है। अभियोजकों ने बयान में कहा कि वे गलत समय पर गलत स्थान पर थे और एक ऐसे विवाद का निशाना बने जिसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं था।

रेस्तरां के मरम्मत के बाद कुछ हफ्तों में वापस खुलने की उम्मीद है। मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है। गौरतलब है कि 24 मई को कनाडा के समयानुसार रात साढ़े दस बजे दो संदिग्ध लोग उस रेस्तरां में पहुंचे और एक विस्फोटक वहां छोड़ भाग गए थे।

 

प्रमुख खबरें

Vladimir Putin के खतरनाक इरादे, पश्चिमी देशों के खिलाफ परमाणु अभ्यास करेगा रूस

पुलिस हिरासत से भागा खुंखार अपराधी, दिल्ली के लोधी कॉलोनी में हत्या के आरोप में थाने में बंद था

Sikkim Elections 2024: पूर्व सीएम चामलिंग ने राज्य में लगाया कुशासन का आरोप, कहा- यह आखिरी मौका

Breaking News: तमिलनाडु में बेहद दर्दनाक हादसा! कन्नियाकुमारी तट के पास 5 मेडिकल छात्र समुद्र में डूब गए