सेंट्रल बैंक के MD और CEO नियुक्त किए गए केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक माटम वेंकट राव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2021

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक ने सोमवार को कहा कि उसके कार्यकारी निदशेक माटम वेंकट राव को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का नया प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी (एमडी एण्ड सीईओ) नियुक्त किया गया है। केनरा बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा है कि केन्द्र सरकार ने 26 फरवरी 2021 को जारी अधिसूचना के जरिये केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक माटम वेंकट राव को सेंट्रल बैंक आफ इंउिया का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया हे।

इसे भी पढ़ें: पांच मार्च से राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन की शुरुआत करेगा CAT, यह मुद्दे होंगे अहम

उनकी नियुक्ति तीन साल के लिये की गई है। बैंक ने कहा है कि सेंट्रल बैंक में राव की नियुक्ति उनके कार्यभार संभालने के दिन से या फिर एक मार्च 2021 से अगले आदेश तक जो भी पहले होगा से प्रभावी होगी। केनरा बैंक ने कहा है कि वह एक मार्च 2021 से केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक से मुक्त हो जायेंगे।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh : बिजनौर में ट्रक कार पर गिरा, आग लगने से कार चला रहे युवक की मौत

एक साथ होकर वोटों का जिहाद...सलमान खुर्शीद की भतीजी ने की मुसलमानों से की खास अपील

सुरक्षाकर्मियों ने Bhubaneswar airport से दो यात्रियों के कब्जे से 75 लाख रुपये की नकदी जब्त की

Indian Oil का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में आधा होकर 4,838 करोड़ रुपये पर