ग्वालियर के एक अस्पताल में एक कैंसर रोगी ने आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2025

ग्वालियर में गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत जयारोग्य अस्पताल के वार्ड में 70 वर्षीय एक कैंसर रोगी ने बृहस्पतिवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रामकरण सिंह के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का निवासी था और कैंसर का इलाज करा रहा था। उन्होंने बताया कि पांचवीं मंजिल के वार्ड की खिड़की से उसने फांसी लगा ली।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने कहा, ‘‘‘घटना की सूचना कंपू थाने को दी गई, जिसने तुरंत एक टीम को अस्पताल भेजा।’’ उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि सिंह अपनी बीमारी के कारण परेशान थे, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया होगा।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं