कान फिल्मोत्सव के रेड कार्पेट पर सेल्फी लेने पर पाबंदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2018

लॉस एंजिलिस। कान फिल्मोत्सव के आयोजकों ने महोत्सव के रेड कार्पेट पर सेल्फी लेने पर पाबंदी लगा दी है। महोत्सव के निदेशक थिएरी फ्रेमॉक्स ने ‘वेराइटी’ पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि रेड कार्पेट पर सेल्फी लेना ‘‘हास्यास्पद’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने व्यवहारिक दृष्टि से इस नये उपाय के कार्यान्वयन के बारे में नहीं सोचा है। चूंकि हम पुलिस वाले नहीं हैं, हम आगंतुकों और स्थिति को लेकर उनकी समझ पर भरोसा करेंगे। रेड कार्पेट पर पर्यटकों की तरह लगातार सेल्फी लेना हास्यास्पद है।’’ थिएरी ने कहा कि उनका काम महोत्सव की ‘‘प्रतिष्ठा’’ को बनाए रखना है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम सीढ़ियों पर सबसे ऊपर खड़े होते हैं, हम रेड कार्पेट पर सेल्फी ले रहे लोगों की अश्लीलता एवं अजीबो गरीब पहलू को देख सकते हैं और उसी समय यह स्थिति जटिल बन जाती है।’’

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा