कैप्टन कुल से सलाह लेना हमेशा फायदेमंद रहता है: ताहिर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2019

कोलकाता। इमरान ताहिर को इस बात की खुशी है कि वह रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में अपने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की योजना को मैदान पर सही तरीके से लागू कर सके जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस मैच को पांच विकेट से अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका के इस स्पिनर ने मैच में 27 रन देकर चार विकेट लेकर चेन्नई की जीत की नींव रखी। 

इसे भी पढ़ें: हमारे खिलाड़ी नौ दिन में पांच मैच खेलकर थक गये है: जाक कैलिस

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में मैन ऑफ द मैच का खिताब पाने वाले ताहिर ने कहा की मैंने अपने कप्तान की योजना के मुताबिक गेंदबाजी की। धोनी से सलाह लेना हमेशा फायदेमंद रहता है। वह मेरी काफी मदद कर रहे हैं। उनके साथ खेलना सुखद अनुभव देता है और इसका श्रेय उन्हें ही जाता है। मैच में चार विकेट लेकर ताहिर ने आईपीएल में गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। इससे उन्होंने सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में कागिसो रबाडा की बराबरी भी की, दोनों के नाम 13 विकेट है। उन्होंने कहा की धोनी ने मुझे बताया था कि मुझे किसी खिलाड़ी के खिलाफ कैसी गेंदबाजी करनी है। यह काम कर गया और मुझे यह अच्छा लगा रहा है।

 

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut