तेलंगाना में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2017

करीमनगर। शहर के बाहरी इलाके में तड़के एक कार से ट्रक से टकराने के कारण दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गयी। करीमनगर के पुलिस आयुक्त वी. बी. कलमासन रेड्डी ने बताया कि पीड़ित हैदराबाद से पेड्डापल्ली जिले में रामगुंदम की ओर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार कार तड़के करीब तीन बजे अलगुनूर गांव में सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गयी।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि अस्पताल ले जाते समय एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान रविंदर राव काम्बले (54) और उसकी पत्नी सरिता काम्बले (48) के रूप में की गयी है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस दो अन्य लोगों के पहचान का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए करीमगंज जिला अस्पताल ले जाया गया है।अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

प्रमुख खबरें

New Year Eve Celebration 2026: घर बैठे नए साल 2026 का करें शानदार आगाज़, ये तरीके बना देंगे हर पल यादगार

साल 2025 में भारत ने चुनौतियों के बीच नए इतिहास रचे

सामने बैठे थे नेतन्याहू, अचानक ट्रंप करने लगे भारत की शिकायत, फिर...

Food Delivery Workers Strike | नए साल पर डिलीवरी ठप! Zomato- Swiggy के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे, 10 मिनट की डिलीवरी बंद की मांग