मजबूत मांग से इलायची वायदा भाव 2.57 प्रतिशत चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2018

 नयी दिल्ली। सटोरियों के सौदे बढ़ाने के बीच हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से आज वायदा कारोबार में इलायची 2.57 प्रतिशत बढ़कर 1,079.90 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इसके अलावा, उत्पादक क्षेत्रों से आवक में गिरावट के बीच सीमित आपूर्ति से भी तेजी को बल मिला।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में इलायची जुलाई 27.10 रुपये यानी 2.57 प्रतिशत बढ़कर 1,079.90 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इसमें महज एक लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार , इलायची अगस्त 12.90 रुपये यानी 1.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,050 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी।

इसमें 16 लॉट का कारोबार हुआ। कारोबारियों ने कहा कि सटोरियों के सौदे बढ़ाने और हाजिर बाजार में मांग में तेजी के मुकाबले सीमित आपूर्ति से इलायची में गिरावट रही। 

प्रमुख खबरें

भारत के खिलाफ ऐसा क्या बोल गए बाइडेन, व्हाइट हाउस को बचाव में उतरना पड़ गया

Kalashtami 2024: कालाष्टमी पर की जाती है काल भैरव की पूजा-अर्चना, बन रहे 5 शुभ संयोग

Jammu-Kashmir: मिलिए 19 साल के लड़के तजिंदर से जो कश्मीरी गाने गाकर लोगों का करते हैं मनोरंजन

जिस मतदान केंद्र पर कांग्रेस को शून्य वोट, वहां 25 लाख के विकास कार्य कराऊंगा : Kailash Vijayvargiya