सावधान! दिल्ली में वायु की गुणवत्ता अब भी खतरनाक स्तर पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली में आज लगातार चौथे दिन भी वायु की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर है वहीं अधिकारियों का कहना है कि तेज हवाओं के चलने के साथ ही धूल भरी हवाओं के साफ होने की संभावना है और हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार होगा। दिल्ली-एनसीआर में पर्टिकुलेट मैटर (पीएम) 10 का स्तर 754 जबकि दिल्ली में 801 दर्ज किया गया जिससे चलते मौसम धुंधला बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के मुताबिक पीएम 2.5 के स्तर में आज कुछ सुधार हुआ है। दिल्ली क्षेत्र में इसका स्तर 184 और दिल्ली - एनसीआर में आज इसका स्तर 175 पर दर्ज किया गया। पिछले दिनों इसका स्तर ‘बेहद खराब’ से ‘खतरनाक’ पर पहुंच गया था। 

कल दिल्ली - एनसीआर में पीएम 2.5 का स्तर 268 और दिल्ली में 277 था। सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली के कई स्थानों पर वायु गणवत्ता सूचकांक 500 से ऊपर बना हुआ है। गौरतलब है कि 0 से 50 के बीच के वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘‘अच्छा ’ माना जाता है , 51-100 के बीच को ‘‘संतोषजनक’’, 101-200 के बीच को ‘‘सामान्य’’, 201-300 को ‘‘खराब’’, 301-400 को ‘‘बहुत खराब’’ और 401-500 ‘‘खतरनाक’’ माना जाता है। 

 

धूल के कारण हो रहे इस प्रदूषण के चलते उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कल आपात उपायों के तहत रविवार तक शहर भर में चल रहे सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसएएफएआर) के वैज्ञानिक गुफरान बेग ने कहा कि तेज हवाओं के चलने पर संभवत: यह धूल भरी हवा साफ हो सकेगी। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी तेज हवाओं का असर जारी रहेगी।

प्रमुख खबरें

ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने कांटाबांजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

Esha Deol ने 44वीं शादी की सालगिरह पर Hema Malini और Dharmendra की अनदेखी तस्वीर साझा की

पाकिस्तान क्रिकेट ने की 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा, T20 WC से पहले तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

Vaccine Certificate से हटी PM Narendra Modi की फोटो, Covishield विवाद के बाद लिया फैसला या और कुछ है कारण, जानें...