अमेजन से ऑर्डर किया था स्मार्ट फोन आया साबुन, अब जेल जाएंगे 4 लोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2018

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने ई- कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के कंट्री हेड सहित चार लोगों के खिलाफ थाना बिसरख में धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। एसपी ग्रामीण, विनीत जयसवाल ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले विशाल त्यागी ने अमेजॉन कंपनी से ऑनलाइन कीमती मोबाइल फोन बुक किया था।

 

उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड से 15 हजार रुपए का भुगतान भी कर दिया था। 27 अक्टूबर को दर्शिता प्राइवेट लिमिटेड हुगली पश्चिम बंगाल द्वारा उनको फोन भेजा गया। जब उन्होंने पार्सल खोलकर देखा तो उसमें फोन के बदले साबुन और एक घड़ी निकली। कंपनी की तरफ से अनिल कुमार नामक व्यक्ति उनके घर पर फोन की सप्लाई लेकर पहुंचा था। 

 

एसपी ने बताया कि इस मामले में त्यागी ने अमेजॉन कंपनी के कंट्री हेड अमित अग्रवाल, प्रदीप कुमार, रवीश अग्रवाल और अनिल कुमार के खिलाफ थाना बिसरख में धारा 420, 406 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America