WhatsApp पर पत्नी को दिया तलाक, फिर मोदी के ''तीन तालाक'' ने लगाई क्लास!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2019

ठाणे। महाराष्ट्र में अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर ‘तीन तलाक’ संदेश भेज कर तलाक देने के आरोप में 28 वर्षीय एक युवक और उसके माता - पिता के खिलाफ ठाणे पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। भोईवाडा पुलिस थाना के निरीक्षक कल्याण कार्पे ने बताया कि 25 वर्षीय एक महिला ने पिछले सप्ताह यह शिकायत दर्ज कराई थी कि 18 मई 2014 को उसका निकाह कल्याण में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ हुआ था और उनका चार साल का एक बेटा भी है।

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर, तीन तलाक के नाम पर रविशंकर के लिए मांगें वोट

महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले लगातार उसका उत्पीड़न करते आ रहे हैं और कुछ समय पहले उसके पति ने उससे पांच लाख रुपए मांगे तथा उसे घर से निकाल दिया।

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं से योगी आदित्यनाथ की अपील, बोले- सच्चे भाइयों को पहचानें

अधिकारी ने बताया कि महिला फिलहाल भिवंडी में अपने रिश्तेदारों के पास रह रही है। इस साल 12 मार्च को उसके पति ने उसे व्हाट्सएप पर तीन तलाक संदेश भेजा। जब महिला ने उससे बात करने की कोशिश की, तो उसने बात करने से मना कर दिया।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति नदीम शेख और सास - ससुर के खिलाफ इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है।

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी