मुस्लिम महिलाओं से योगी आदित्यनाथ की अपील, बोले- सच्चे भाइयों को पहचानें

recognise-your-true-brothers-yogi-adityanath-tells-muslim-women
[email protected] । Apr 10 2019 7:52PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले मुस्लिम महिलाएं उत्पीडऩ के खिलाफ थाने जाती थीं तो उनकी सुनवाई नहीं होती थी। तीन तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस, सपा व बसपा कुछ नहीं बोलते थे।

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुस्लिम महिलाओं से अपने  सच्चे भाइयों  को पहचानने का आग्रह करते हुए कहा कि भाजपा ने उनका गौरव और सम्मान वापस दिलाया है। योगी ने कहा कि हमने सदियों से दबायी जा रही अपनी मुस्लिम बहनों को मुक्ति दिलायी है। वह आंवला से भाजपा प्रत्याशी सांसद धर्मेंद्र कश्यप व बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार के समर्थन में आंवला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के फरीदपुर कस्बे में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। योगी ने कहा कि पहले मुस्लिम महिलाएं उत्पीडऩ के खिलाफ थाने जाती थीं तो उनकी सुनवाई नहीं होती थी। तीन तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस, सपा व बसपा कुछ नहीं बोलते थे। 

इसे भी पढ़ें: मनमोहन सरकार पर बरसे योगी, बोले- वर्ग विशेष के लिए काम करती है कांग्रेस

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा-बसपा-कांग्रेस को लगता था कि कहीं उनके खिलाफ फतवा ना जारी हो जाए। उनका वोट बैंक ना खिसक जाए, लेकिन मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाई।  मैं चाहता हूं कि मुस्लिम बहनें अपने सच्चे भाइयों को पहचानें। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तालाक से आजादी किसी आजादी से कम नहीं है। हम मुस्लिम महिलाओं के सम्मान की रक्षा करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़