भाजपा विधायक के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दलित रजिस्ट्रार कानूनगो के साथ मारपीट का आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2020

बलिया। भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के बेटे और उनके समर्थकों के विरूद्ध एक दलित रजिस्ट्रार कानूनगो के साथ मारपीट करने के मामले में बलवा, मारपीट करने व दलित उत्पीड़न के आरोप की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। बैरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि रजिस्ट्रार कानूनगो बैरिया राधेश्याम राम की शिकायत पर बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के पुत्र हजारी सिंह सहित तीन के विरुद्ध नामजद व आठ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की बलवा, मारपीट, अपशब्द कहने और सरकारी कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार के आरोप की धारा तथा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धारा में बुधवार की शाम मुकदमा दर्ज किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह से मिले अरविंद केजरीवाल, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

उन्होंने मुकदमे का हवाला देते हुए बताया कि हजारी सिंह व उनके सहयोगियों पर आरोप है कि इन्होंने रजिस्ट्रार कानूनगो पर रेवती विकास खण्ड के झरकटहा ग्राम पंचायत के बीएलओ को बदलने के लिए दबाव बनाया तथा जब रजिस्ट्रार कानूनगो ने इन्कार किया तो उनके साथ गालीगलौज व मारपीट की।  त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी