छठी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में शिक्षक पर मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2025

कक्षा के अंदर 12 साल की एक छात्रा से कई बार छेड़छाड़ करने के आरोपी एक शिक्षक पर मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

समता नगर थाने के अधिकारी ने बताया कि 40 वर्षीय व्यक्ति छठी कक्षा की इस छात्रा को कक्षा के दौरान अनुचित तरीके से छूता था और यह घटना तब प्रकाश में आई जब बच्ची ने अपने परिवार के लोगों को अपनी आपबीती बतायी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार को इस शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शिकायत के अनुसार, वह बच्ची का हाथ पकड़ने और सजा देने के बहाने उसे गलत तरीके से छूता था।’’

उन्होंने बताया कि शिक्षक पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (छेड़छाड़) और बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा आठ और 12 (जो यौन उत्पीड़न से संबंधित हैं) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Rafael Nadal ने दर्द से राहत के लिए दाहिने हाथ की सर्जरी करवाई

Kolkata पर चढा Messi का खुमार, आधी रात को स्वागत के लिये पहुंचे हजारों फुटबॉलप्रेमी

Indigo CEO लगातार दूसरे दिन DGCA की समिति के समक्ष हुए पेश

SBI ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी