बिना इजाजत मूर्ति स्थापित करने पर मुकदमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2025

बुलंदशहर जिले में पुलिस ने अरनिया थाना क्षेत्र के मुनि की नगलिया गांव में सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के गौतम बुद्ध की मूर्ति स्थापित करने के आरोप में आठ नामजद और 45-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को मुनि की नगलिया गांव में महिलाओं और पुरुषों ने बिना अनुमति के सरकारी जमीन पर गौतम बुद्ध की मूर्ति स्थापित कर दी और फिर उसके चारों ओर ईंटों की दीवार बना दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की और अभद्र का प्रयोग करके सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की।

अरनिया के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आठ नामजद और 45-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति