बीकानेर जिले में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2024

जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले में 14 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को देशनोक थाने के एक गांव हुई जब परीक्षा देकर घर लौट रही लड़की को तीन लोगों ने खींचकर एक कार में बिठा लिया और नशीला पेय पदार्थ पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। शिकायत के अनुसार वे लड़की को एक सुनसान जगह पर ले गए और उससे सामूहिक दुष्कर्म किया, बाद में उसे गांव के पास एक चौराहे पर छोड़ दिया, एक रिश्तेदार ने उसे घायल हालत में पड़ा देखा और उसे घर ले गया। 

 

इसे भी पढ़ें: BJP को कमलनाथ की जरूरत नहीं है, उनके लिए दरवाजे बंद हैं: Kailash Vijayvargiya


पीड़िता ने आपबीती परिवार के साथ साझा की, जिन्होंने पुलिस में शिकायत की। देशनोक की थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया, तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच नोखा क्षेत्राधिकारी को सौंप दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान रेवत राम, ओम प्रकाश डूडी और लीलाधर गोदारा के रूप में हुई है, तीनों आरोपी और पीड़िता एक ही गांव में रहते थे और हाल ही में दूसरे गांव में चले गए थे।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या