By सुयश भट्ट | Mar 11, 2022
भोपाल। राजधानी भोपाल में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एक यौन शोषण का मामला सामने आया है। जिसकी भोपाल पुलिस कमिश्नर ने जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को बुलाकर बैठक की। और महिला पुलिस अधिकारी को जांच में शामिल कर जांच की जाए।
दरअसल भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एक प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इसे लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस महानिदेशक सक्सेना और पुलिस कमिश्नर देउस्कर की बैठक बुलाई।
इसे भी पढ़ें:चाय बेचने वाले के खाते से हुई करोड़ो की हेरा-फेरी, पुलिस जुटी जांच में
वहीं शिवराज सिंह चौहान कहा है कि प्राध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाएगी। पुलिस से जांच के लिए निर्देश दिए है। और जांच में किसी महिला पुलिस अधिकारी को शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। छात्राओं से दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा।
उधर शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस मामले में अगर आवश्यक हुआ तो सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और हाईकोर्ट के न्यायाशीध से भी चर्चा की जाएगी। इसी कड़ी में पुलिस कमिश्रर मकरंद देउस्कर ने कहा कि आज से ही इस मामले की जांच शुरू की जा रही है। जल्द ही कार्रवाही की जाएगी। देउस्कर ने आगे कहा कि छात्राओं ने सीएम से मुलाकात कर शिकायत की थी और इसके बाद से छात्राएं पुलिस के संपर्क में हैं।
इसे भी पढ़ें:भोपाल में दृष्टिहीन महिला से दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की सुनाई सजा
NSUI मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने कहा कि बीजेपी के कई बड़े नेता और मंत्री ऐसी गंदी मानसिक्ता ओर अपराधी प्रवत्ति के लोगो को बचाने में लगे रहते हैं। और यही कारण है की प्रदेश में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जाती हैं। जल्द से जल्द अगर इस मामले को लेकर कार्यवाही नहीं होती है तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करना होगा। रवि परमार ने मुख्यमंत्री शिवराज को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बहु बेटियां इस प्रदेश में सुरक्षित नहीं रही तो सीएम हॉउस का भी घेराव करने पड़ेगा।