चाय बेचने वाले के खाते से हुई करोड़ो की हेरा-फेरी, पुलिस जुटी जांच में

Ujjain fraud case investigation
सुयश भट्ट । Mar 11 2022 5:08PM

युवक के बैंक खाते में लेनदेन का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। राहुल मालवीय नामक युवक के बैंक अकाउंट में तीन माह के अंदर पांच करोड़ रुपए आए और बाद में निकाल भी लिया गया।

भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक अजीब मामला सामने आया है।  चाय की दुकान पर काम करने वाले युवक के बैंक खातों में तीन माह में पांच करोड़ का लेनदेन सामने आया है। युवक को 15 से 20 हजार रुपए भी मिलते थे। इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

दरअसल उज्जैन में युवक के बैंक खाते में लेनदेन का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। राहुल मालवीय नामक युवक के बैंक अकाउंट में तीन माह के अंदर पांच करोड़ रुपए आए और बाद में निकाल भी लिया गया। पैसा एटीएम और चेक के माध्यम से निकाल लिया जाता था। जानकारी मिली है कि इस सब के लिए राहुल को 15 से 20 हजार रुपए हर महीना मिलता था।

इसे भी पढ़ें:भोपाल में दृष्टिहीन महिला से दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की सुनाई सजा 

राहुल ने इसी पैसों से करीब 25 लाख का मकान भी खरीद लिया था। जब बैंक ने राहुल के खातों में लगातार लाखों रुपए आने पर उसे टोका तो राहुल घबरा गया और पुलिस के पास मदद के लिए गया। लेकिन पुलिसवाले भी राहुल को मोहरा बनाकर पैसे ऐंठना चाहा।

वहीं जिन लोगों के द्वारा पैसे डाले जाते थे वह भी उज्जैन आए और पुलिस की मदद से राहुल के मकान को अपने नाम करवा लिया। जिसके बाद राहुल ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने एक आरक्षक को तत्काल सस्पेंड कर दिया।

इसे भी पढ़ें:5 राज्यों में हार के बाद कांग्रेस में नसीहतों का दौर हुआ शुरू, कहा- अब 18 घंटे करना होगा काम 

आपको बता दें कि इस मामले में राहुल ने पुलिस को जानकारी दी कि कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ के सत्यप्रकाश नामक शख्स ने उसकी चाय की दुकान पर मुलाकात की थी। उसने राहुल को इंदौर के कुछ लोगों से मिलवाया और सोशल मीडिया पर फनी वीडियो डालने का काम दिया था। 7 दिनों तक उसे इंदौर में रखकर इस पूरे काम की ट्रेनिंग भी दी। जिसके बाद राहुल के बैंक खाते खुलवाए गए और उन खातों के एटीएम-चेक बुक को खुद अपने पास रख लिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़