आरएसएस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने को लेकर कांगेस कार्यकर्ताओं के विरूद्ध मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2021

नागपुर (महाराष्ट्र)। नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने को लेकर बुधवार को कांग्रेस के एक पार्षद एवं युवा कार्यकर्ताओं के विरूद्ध गैर कानूनी रूप से इकट्ठा होने और अन्य अपराधों को लेकर मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को यहां रेशमबाम में हेडगेवार स्मृति भवन परिसर के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

इसे भी पढ़ें: फिच रेटिंग्स का अनुमान, वित्तवर्ष 2021-22 में 11 फीसदी वृद्धि दर्ज करेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

पुलिस ने बताया कि पार्षद बंटी शेल्कर और युवा कांग्रेस के 19 सदस्यों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धाराओं 149 (अवैध रूप से इकट्ठा होना)तथा 188 (जनसेवक के आदेश का उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के लिए पुलिस से अनुमति नहीं ली गई थी और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एक जगह पर एकत्रित होने संबंधी नियमों का भी उल्लंघन किया। पुलिस के अनुसार वैसे किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA