महाराष्ट्र में ईद पर सामूहिक नमाज अदा करने पर NCP विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2020

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के परभणी जिले में ईद पर समूह में नमाज अदा करने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक बाबाजानी दुर्रानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पाथरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्रानी के घर के बगल में स्थित मैदान में यह सामूहिक नमाज हुई और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर इसमें दुर्रानी भी शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने गुजरात सरकार पर कोविड-19 के आंकड़े छिपाने का लगाया आरोप

पाथरी पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक बालाजी टिप्पलवाड़ ने कहा, “नमाज के दौरान सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया गया लेकिन यह जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करते हुए आयोजित की गई। दुर्रानी और अन्य के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया है।” उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया गया।


प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi पहुंचेंगी अमेठी, चुनाव की रणनीति पर करेंगी चर्चा

Amethi में कांग्रेस कार्यालय पर हमला, कारों में तोड़फोड़, सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- मूकदर्शक बनी रही पुलिस, भाजपाई करते रहे गुंडागर्दी

Supreme court ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में Umar Ansari को जमानत दी

Ballia में अगवा करके नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार