Nagpur में चिटफंड योजना में लोगों से 2.8 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2024

 महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक चिटफंड योजना में निवेशकों से कथित तौर पर 2.8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीरी गली निवासी आरोपीरमनीत सिंह उर्फ साब राजिंदरपाल सिंह लांबा (34) फरार है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने चिटफंड योजना में हर हफ्ते पैसा निवेश करने पर आकर्षक लाभ का वादा कर लोगों को कथित तौर पर धोखा दिया था।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों ने 2019 से 2022 तक योजना में निवेश किया और आरोपियों को पैसा दिया था जिन्होंने उन्हें हस्ताक्षरित रसीदें प्रदान की थीं। उन्होंने बताया कि जब निवेशकों ने अवधि समाप्त होने पर आरोपी से संपर्क किया और अपने लाभ की मांग की तो उसने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया।

इसके बाद उन्होंने निवेशकों को धमकी दी। अधिकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) एवं अन्य प्रावधानों और इनामी चिट एवं धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनयम, 1978 के अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी