वामपंथी नेताओं को धमकाने के आरोप में तृणमूल के प्रदेश संयोजक पी वी अनवर के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2025

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश संयोजक पी वी अनवर के खिलाफ कुछ दिन पहले कुछ वामपंथी नेताओं के खिलाफ ‘‘धमकी भरी टिप्पणी’’ करने के सिलसिले में रविवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

स्थानीय माकपा नेता की शिकायत पर एडक्कारा थाने में अनवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। नेता ने आरोप लगाया था कि पूर्व विधायक ने हाल ही में एक भाषण में क्षेत्र में शांति में खलल डालने और अशांति पैदा करने की धमकी दी थी।

अनवर ने 25 फरवरी को एक भाषण में दावा किया था कि कुछ वामपंथी नेता अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को उन पर और यूडीएफ कार्यकर्ताओं पर हमला करने के लिए भेज रहे हैं। उन्होंने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

उन्होंने आरोप लगाया था कि वामपंथी नेताओं ने शराब और नशीले पदार्थ मुहैया कराकर पार्टी कार्यकर्ताओं को उन पर और यूडीएफ कार्यकर्ताओं पर हमला करने के लिए भेजा था। अनवर ने कथित तौर पर कहा था, ‘‘यदि आप ऐसा करेंगे, तो हम आपके घर आएंगे और आपका सिर फोड़ देंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपना ध्यान रखें।

प्रमुख खबरें

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय

Pakistan से जबरदस्त बदला लेने वाला है इजरायल, एक्शन मोड में मोसाद!

IPL 2026 | आईपीएल 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा, जान लीजिए इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी हर जानकारी