Goa के निवेशकों को 10 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाली उत्तर प्रदेश की कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2023

पणजी। गोवा पुलिस ने तटीय राज्य के करीब 1,000 निवेशकों के साथ 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में उत्तर प्रदेश की एक फाइनेंस कंपनी के चेयरमैन और अन्य अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है। गोवा पुलिस की आर्थिक अपराधा शाखा के अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा मुख्यालय वाली कंपनी कर्मभूमि इन्फ्राटेक रियल्टी लि. ने 2013 और 2018 में गोवा के पोंडा और मापूसा में दफ्तर बनाए थे। कंपनी ने अपनी फाइनेंस योजनाओं के जरिये निवेशकों को ऊंचे रिटर्न का वादा किया था।

इसे भी पढ़ें: देश का service exports चालू वित्त वर्ष में 300 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार करेगा : गोयल

एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी द्वारा पिछले तीन साल के दौरान परिपक्वता पर निवेशकों का पैसा देने बंद कर दिया गया। उसके बाद निवेशकों के समूह ने आर्थिक अपराध शाखा में शिकायर्त दर्ज कराई। कंपनी ने कथित रूप से 1,000 निवेशकों के साथ 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को कंपनी के चेयरमैन देवेंद्र पाल सिंह, प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सेंगर और क्षेत्रीय प्रबंधक नीलेश सुर्वे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज