इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2024

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में किशोरी को मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजने तथा इंस्टाग्राम पर उसकी निर्वस्त्र सतस्वीर साझा करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में किशोरी की मां की तहरीर पर माधो सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया की औराई थाना के घोसिया नगर पंचायत के एक वार्ड की रहने वाली 16 साल की किशोरी के मोबाइल पर कैफ नाम का युवक काफी दिनों से निर्वस्त्र तस्वीरें एवं अश्लील बातें लिखकर भेज रहा था, जिससे परेशान होकर किशोरी की मां ने बेटी से मोबाइल लेकर उसे तोड़कर फेंक दिया था।

उन्होंने बताया कि इसके बाद कैफ ने इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र तस्वीर और अश्लील बातें डालीं और इसका विरोध करने पर युवक ने पांच दिसंबर को कट्टा और तमंचा की फोटो इंस्टाग्राम पर भेजते हुए धमकी दी कि पुलिस उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकती।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने धमकी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो जान से मार डालेंगे। कात्यायन ने बताया कि बुधवार देर रात मुकदमा कायम कर फरार आरोपी कैफ के खिलाफ औराई थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या