कैथोलिक चर्चों ने सामूहिक प्रार्थना स्थगित की: श्रीलंका आतंकी हमले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2019

कोलंबो। श्रीलंका के कैथोलिक चर्चों ने बृहस्पतिवार को सुरक्षा स्थिति में सुधार होने तक सामूहिक प्रार्थनाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया। श्रीलंका में गत रविवार को हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में 360 से अधिक लोग मारे गये थे।

स्थानीय कैथोलिक चर्च के प्रमुख कार्डिनल मैल्कम रंजीत ने दावा किया कि ताकतवर देशों के समर्थन से एक संगठित समूह ने समन्वित हमले किये। उन्होंने कहा कि इन हमलावरों का कोई धर्म नहीं है। कार्डिनल रंजीत के हवाले से उनके कार्यालय ने कहा कि सभी कैथोलिक चर्चों को सुरक्षा स्थिति में सुधार होने तक सामूहिक प्रार्थना स्थगित करने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: अच्छे परिवारों से ताल्लुक रखते थे ज्यादातर फिदायीन हमलावर: श्रीलंका आतंकी हमला

एक अधिकारी ने बताया कि अगले आदेश तक कोई सामूहिक प्रार्थना नहीं होगी। उन्होंने सरकार से सभी राजनीतिक मतभेदों को भुलाने और राष्ट्र निर्माण के लिए साथ काम करने का आह्वान किया।

प्रमुख खबरें

Mumbai: छात्र की छेड़छाड़ की गई अश्लील तस्वीर उसके परिवार से साझा करने के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

Allahabad High Court ने दो अधिवक्ताओं की जिला अदालत में प्रवेश पर रोक लगाई

labour day 2024 Special: आखिर कब तक मजबूर रहेगा मजदूर

Prime Minister Modi ने महाराष्ट्र-गुजरात के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाई दी