By अंकित सिंह | Sep 17, 2025
गोरखपुर पुलिस ने बुधवार को बताया कि 20 वर्षीय नीट अभ्यर्थी दीपक गुप्ता की हत्या से जुड़े एक पशु तस्कर को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। आरोपी रहीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना शहर में फैली इस हत्या के एक दिन बाद हुई है। मंगलवार रात उत्तर प्रदेश पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश स्थिति का जायजा लेने गोरखपुर पहुँचे। उन्होंने जंगल धूशन चौराहा स्थित घटनास्थल का निरीक्षण किया, पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने बताया कि मामले की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी जाएगी।
गोरखपुर के एसएसपी राज करन नय्यर ने कहा कि गोरखपुर की घटना का एक आरोपी रहीम गोरखपुर की पिपराइच पुलिस और कुशीनगर के संयुक्त अभियान के दौरान पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कुल चार आरोपी गिरफ्तार किए गए। एक अन्य आरोपी अजब हुसैन को ग्रामीणों ने पकड़कर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। दो अन्य आरोपी छोटू और राजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। जांच जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर में हिंसा सोमवार देर रात तब शुरू हुई जब दो पिकअप वैन में सवार 10-12 कथित पशु तस्करों ने एक स्थानीय व्यापारी की फ़र्नीचर की दुकान में घुसने की कोशिश की। व्यापारी का 20 वर्षीय बेटा और NEET परीक्षा का उम्मीदवार दीपक गुप्ता शोर मचाने के लिए स्कूटर से मौके पर पहुँचा। कुछ ही देर में अन्य ग्रामीण भी उसके पीछे-पीछे आ गए। कथित तस्करों ने भागने की कोशिश करते हुए गोलियां चलाईं और दीपक को अपनी एक गाड़ी में खींच लिया। बाद में उसका खून से लथपथ शव लगभग चार किलोमीटर दूर मिला। पुलिस ने बताया कि उसकी मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई और गोली लगने की संभावना से इनकार किया।
गुस्साए ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया, उसकी गाड़ी में आग लगा दी और उसकी पिटाई कर दी। जब पुलिस घायल व्यक्ति को बचाने मौके पर पहुँची, तो भीड़ ने पथराव कर दिया, जिससे पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच के एसएचओ घायल हो गए। इस घटना के बाद गोरखपुर पुलिस ने जंगल धूसर पुलिस चौकी के प्रभारी और पूरे स्टाफ को "कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही और उदासीनता" के आरोप में निलंबित कर दिया। विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।