गोरखपुर में पशु तस्करों के जुल्म से बवाल, NEET छात्र की हत्या के बाद हिंसक प्रदर्शन, योगी बोले- दोषियों को बख्शेंगे नहीं

Chaos in Gorakhpur
ANI
अंकित सिंह । Sep 16 2025 4:31PM

गोरखपुर में पशु तस्करों ने 19 वर्षीय NEET अभ्यर्थी दीपक गुप्ता की निर्मम हत्या कर दी, जिसके बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम हो गया। घटना में एसपी नॉर्थ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए, जबकि ग्रामीणों द्वारा पीटा गया एक तस्कर भी घायल अवस्था में है; पुलिस ने पाँच टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊचापी गाँव में पशु तस्करों ने 19 वर्षीय NEET अभ्यर्थी दीपक गुप्ता की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद हिंसक प्रदर्शन, पथराव और सड़क जाम हो गया। इस घटना में एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनंद सिंह घायल हो गए। गोरखपुर के एसएसपी राज करण नय्यर ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 12:30 बजे पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊचापी गाँव में हुई। तस्कर तीन वाहनों से पहुँचे; दीपक समेत ग्रामीणों ने मवेशियों को खोलते समय उनका विरोध किया। तस्करों ने दीपक का अपहरण कर लिया, उसे एक घंटे तक घुमाया, उसका सिर कुचल दिया और शव को 4 किमी दूर फेंक दिया।

इसे भी पढ़ें: प्रभावित परिवारों के लिए अब तक पर्याप्त कौशल विकास केन्द्र स्थापित न होना गंभीर चिंता का विषय

राज करण नय्यर ने बताया कि हमें सुबह करीब 3:00 बजे सूचना मिली कि पशु तस्कर दो पिकअप वैन लेकर एक गाँव में आए हैं। इस दौरान जब ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तो एक गाड़ी गाँव में फंस गई, जिससे उसके लोग भाग गए। गाँव के ही एक युवक ने दूसरी गाड़ी का पीछा किया, तस्कर उसे अपनी गाड़ी में डालकर ले गए और बाद में उसे गाड़ी से धक्का दे दिया। जिससे उसके सिर में चोट लग गई और सड़क पर गिरने से उसकी मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

मंगलवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने गोरखपुर-पिपराइच मार्ग जाम कर दिया; चार थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गई। एसएसपी राज करण नय्यर ने मुकदमा दर्ज कर लिया है; पाँच टीमें आरोपी तस्करों की तलाश में जुटी हैं। एक तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा। पुलिस ने स्पष्ट किया कि दीपक की मौत गोली लगने से नहीं हुई। एसएसपी राज करण नैय्यर ने कहा, "इसमें गोली लगने के कोई निशान नहीं मिले हैं। हमारी पांच टीमें फिलहाल इसमें लगी हुई हैं। हमारी टीमें जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगी। गांव में तलाशी अभियान चल रहा है। एक पशु तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा है। उसका इलाज चल रहा है... इस दौरान एक पुलिसकर्मी को पत्थर लगा है। उसका इलाज चल रहा है। परिवार की मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच मार्ग जाम कर दिया; झड़प में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए; डीएम दीपक मीणा समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। गोरखपुर के डीएम दीपक मीणा ने घटना को दुखद बताते हुए कहा, "यह एक दुखद, दर्दनाक घटना है और इसमें पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। टीमें लगातार घूम रही हैं और हम जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा, परिवार की जो भी मांगें थीं, उन्हें बताया गया है कि जो भी राशि और सहायता राशि स्वीकृत होगी, वह उन्हें मिलेगी। इसके अलावा, स्थानीय स्तर पर हम परिवार को जो भी मदद दे सकते हैं, उसके बारे में हमने उनसे बात की है। अभी प्राथमिकता यह है कि हम पोस्टमॉर्टम करवाएँ।" मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना के संबंध में निर्देश जारी किए हैं, जिसके बाद जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुँच गए। सभी वरिष्ठ अधिकारी पीड़ित परिवार से बातचीत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी के निर्देशानुसार दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़