Ballari Violence की हो CBI जांच, कुमारस्वामी ने Congress सरकार को घेरा, पूछा- कौन जिम्मेदार?

By अभिनय आकाश | Jan 05, 2026

केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को महर्षि वाल्मीकि के पोस्टर लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक जी जनार्दन रेड्डी के बल्लारी स्थित आवास के बाहर हुई हिंसा की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की। कुमारस्वामी ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने महर्षि वाल्मीकि की किसी भी प्रतिमा की स्थापना की अनुमति नहीं दी थी, जिसके लिए पोस्टर लगाए जा रहे थे। पोस्टर विवाद को जन्म देने वाली प्रतिमा की अनुमति को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए कुमारस्वामी ने कांग्रेस समर्थक की मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

इसे भी पढ़ें: 8 साल 4 माह की सजा में 387 दिन बाहर, राम रहीम की मनमर्जियां कब रुकेगी?

कुमारस्वामी ने कहा, बल्लारी की घटना की जांच सीबीआई को करनी चाहिए... इस घटना का कारण महर्षि वाल्मीकि प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम है। आज मैंने अखबारों में पढ़ा कि सरकार ने किसी भी प्रतिमा की स्थापना की अनुमति नहीं दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी प्रतिमा की स्थापना न करने का आदेश दिया है, और राज्य में भी एक कानून लाया गया है कि बिना अनुमति के कोई भी प्रतिमा स्थापित नहीं की जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Bengaluru Stone Pelting On Procession | बेंगुलरु में शोभायात्रा पर पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस ने दर्ज की FIR

उन्होंने घटना में राज्य सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा, मैं मुख्यमंत्री से पूछ रहा हूं, अगर सरकार ने 3 जनवरी को प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति दी थी, तो जवाब देना सरकार की जिम्मेदारी है; अगर अनुमति नहीं दी गई थी, तो प्रतिमा स्थापित करने कौन गया था? महर्षि वाल्मीकि के प्रति सभी के मन में आदर हैइस समय, ध्वजारोहण उसी क्षण से शुरू हुआ, जिसका अंत एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या में हुआ

इसे भी पढ़ें: नक्सलियों के आतंक पर आखिरी प्रहार! Chhattisgarh के अबूझमाड़ का होगा सर्वे, शुरू हुआ Final Countdown

कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा, याद रखिए और इसे लिख लीजिएकर्नाटक में कांग्रेस का यह आखिरी मुख्यमंत्री है; आप ही कांग्रेस के आखिरी मुख्यमंत्री हैंआपने पदाधिकारियों को गुलाम बना लिया है, आप कहते हैं कि 2028 में आप सत्ता में वापस आएंगे, आकर दिखाइए

इस घटना में कांग्रेस कार्यकर्ता राजशेखर की जान चली गईमहर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा के अनावरण के लिए जनार्दन रेड्डी के आवास के बाहर पोस्टर लगाने को लेकर गुरुवार को कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी और भाजपा विधायक जी जनार्दन रेड्डी के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में राजशेखर की मौत हो गई> इससे पहले, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि पूर्व राज्य मंत्री एचएम रेवन्ना की अध्यक्षता वाली तथ्य-जांच समिति ने बल्लारी हिंसा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक जनार्दन रेड्डी पर वाल्मीकि प्रतिमा के अनावरण समारोह के लिए बैनर लगाने पर आपत्ति जताने का भी आरोप लगायाउपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार इस मामले को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपने की संभावना पर विचार कर रही है

प्रमुख खबरें

Delhi में गुरुओं के अपमान पर सियासत गर्म, BJP बोली- Atishi की सदस्यता रद्द हो, Kejriwal माफी मांगें

निकम्मे गृह मंत्री...ED ने कहां मारा छापा? अमित शाह पर बुरी तरह भड़क गईं ममता बनर्जी

Pratik Jain कौन हैं? ED रेड के बाद उनके घर क्यों पहुंची ममता बनर्जी

जस्टिस वर्मा पर लोकसभा से बनेगी कमेटी? महाभियोग पर LS स्पीकर के फैसले को चुनौती वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित