दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI की छापेमारी, मंत्री बोले- कट्टर इनामदार हूं जांच में सहयोग दूंगा

By रेनू तिवारी | Aug 19, 2022

आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित 10 से अधिक स्थानों पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छापेमारी की। पिछले काफी समय से नयी अकबारी को लेकर मनीष सिसोदिया का नाम सामने आ रहा है लेकिन अब मनीष सिसोदिया ने इस बात की जारकारी खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है कि उनके घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि वह कट्टर इमानदार है। वह हर जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति दिलाता है जन्माष्टमी व्रत, जानिये पूजन विधि और कथा


उन्होंने अपने पहली सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा  'सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया।'

 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा हथियार गिराए गए , एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया


इसके बाद मनीष सिसोदिया ने एक और ट्वीट किया और लिखा उन्होंने अपने एक और ट्वीट में कहा, 'ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें। हम दोनों के ऊपर झूँठे आरोप हैं। कोर्ट में सच सामने आ जाएगा। हम सीबीआई का स्वागत करते हैं। जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके। अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता।'

प्रमुख खबरें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं