सीबीआई ने डीआईजी के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2025

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार पंजाब पुलिस के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार को पटियाला और लुधियाना में सात परिसरों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने आरोप लगाया है कि ये परिसर ऐसे लोगों से जुड़े हैं, जिन पर भुल्लर की अवैध कमाई को अचल संपत्तियों और संबंधित व्यावसायिक उपक्रमों में निवेश करने के लिए बेनामीदार या सहयोगी के रूप में काम करने का संदेह है।

लुधियाना में बाउकर गुजरां, कलास खुर्द, गोबिंद नगर, सरगोधा कॉलोनी और सैंसोवाल कलां गांवों तथा पटियाला में लोअर मॉल स्थित न्यू मोती बाग कॉलोनी और सीरा कॉम्प्लेक्स में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान सीबीआई ने लगभग 20.5 लाख रुपये नकद, एक एप्पल लैपटॉप सहित डिजिटल उपकरण, दो मोबाइल फोन और सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर जब्त किया।

रिश्वतखोरी के एक मामले में पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके भुल्लर के खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है। रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई जांच के दौरान भुल्लर के आवास से जब्त नकदी और दस्तावेजों से पता चला कि उनके पास आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति है, जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने 16 अक्टूबर को भुल्लर को एक बिचौलिए के साथ कबाड़ कारोबारी से सेवा पानी के नाम पर कथित तौर पर पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

प्रमुख खबरें

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना