CBI ने वरिष्ठ अकाउंटेंट के परिसरों पर की छापेमारी, नकदी और जेवरात बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2020

नयी दिल्ली। सीबीआई ने इंफाल अकाउंटेंड जनरल के कार्यालय में कार्य करने वाले एक वरिष्ठ अकाउंटेंट के परिसरों में शुक्रवार को छापेमारी की जिसमें 54.45 लाख रुपये नकद और जेवरात बरामद किये गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि कोजेंगबाम इबोथेम सिंह के खिलाफ उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 58.75 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित करने के लिए सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किया गया। 

इसे भी पढ़ें: आयकर विभाग ने कश्मीर में कारोबारी समूह पर मारा छापा, 1.82 करोड़ रुपए नकद बरामद 

सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘आरोप है कि एक अगस्त, 2005 से 30 जुलाई, 2020 तक आरोपी ने अपने नाम पर और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर चल और अचल दोनों तरह की संपत्ति अर्जित की जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों के अनुपात में नहीं थी।’’ उन्होंने कहा कि आरोपी के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की गई जिसमें 54.45 लाख रुपये नकद, 32.89 लाख रुपये के सोने के आभूषण, करीब 130 पेंशन भुगतान ऑर्डर बुक, करीब 139 एटीएम कार्ड और अन्यदस्तावेज की बरामद किये गए।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा